IPL 2024: संजू सैमसन ने कायम रखी परंपरा, पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरे में 15 रन बनाकर आउट

0
1004

IPL 2024 के नौवें मैच (RR vs DC) में राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी आईपीएल (IPL) के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की परंपरा को निभाने के बाद आज दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मात्र 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये हैं।

संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन वह आईपीएल में पहला मैच अच्छा खेलने के बाद न जाने किस वजह से उस तरह का प्रदर्शन लगातार नहीं कर पाते हैं। संजू सैमसन एक टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो न तो भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सके और न ही आईपीएल में वह अपने अच्छे प्रदर्शन में निरंतरता दिखा रहे हैं।

जून में ही टी20 विश्वकप (T20 World Cup) है और इसी आईपीएल से अच्छे प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन होना है जिसमें विकेटकीपर कौन होगा यह तय नहीं है। आईपीएल 2024 में जो भी विकेटकीपर बल्लेबाज बढिया प्रदर्शन करेगा उसका चयन टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में हो सकता है। संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत में मुकाबला है कि कौन टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा।

अगर संजू सैमसन लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो एक बार फिर से वह विश्वकप खेलने से वंचित हो सकते हैं। संजू सैमसन को अगर टी20 विश्वकप खेलना है और अपनी टीम को आईपीएल जिताना है तो अपने अच्छे प्रदर्शन में निरंतरता लानी ही होगी वरना ईशान किशन, ऋषभ पंत और केएल राहुल तैयार बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here