उत्तराखंड: प्रशांत बोरा की चमकी किस्मत, Dream 11 में जीते 1 करोड़ रुपए

0
429

पब्लिक के बीच आईपीएल (IPL) का क्या क्रेज़ है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। आईपीएल शुरू होते ही एक और चीज़ का क्रेज़ शुरू होता है, वो है फैंटेसी गेम्स वाली ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतने का। कुछ लोग तो इन ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ रुपये जीत भी रहे हैं, बाकियों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लग रही है।

जहां पिछले साल dream 11 में उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। वहीं, इस साल भी युवाओं का क्रेज़ dream 11 को लेकर जारी है।

इसी क्रम में अब ख़बर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से है जहां प्रशांत बोरा ने dream 11 में टीम बना कर करोड़ जीत लिए है। उन्होंने बताया कि वह धारानौला में रहते हैं साल 2017 से वह dream 11 में टीम बना रहे थे। उन्होंने बताया वो कई बार ड्रीम टीम में आते-आते रह गए थे उसके बावजूद भी उन्होंने गेम नहीं छोड़ा ओर हार नहीं मानी।

प्रशांत बोरा ने बीते रविवार के दिन ही मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में अपनी टीम dream 11 में बनाई थी। उनकी टीम को dream 11 में आठवीं रैंक मिली। उनकी किस्मत चमकी और वह अब करोड़पति बन चुके हैं।

प्रशांत ने आगे बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है अपनी टीम को 8 वीं रैंक में देख एक बार के लिए प्रशांत बोरा को भी यकीन नहीं हुआ। इस जीत के लिए अब उनके जानने वाले उन्हें व परिवार को बधाई दे रहे हैं।

(नोट: इस खबर के माध्यम से Cricketly.in किसी भी फैंटेसी लीग को प्रमोट नहीं कर रहा है। इस प्रकार की गेम में वित्तीय जोखिम शामिल होता है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here