बिलासपुर: पब्लिक के बीच आईपीएल (IPL) का क्या क्रेज़ है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। आईपीएल शुरू होते ही एक और चीज़ का क्रेज़ शुरू होता है, वो है फैंटेसी गेम्स वाली ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतने का। कुछ लोग तो इन ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ रुपये जीत भी रहे हैं, बाकियों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लग रही है।
ऐसी ही फैंटेसी गेम ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) पर हिमाचल प्रदेश के अजय को एक करोड़ का जैकपॉट लगा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला निवासी अजय ने ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं।
अजय वन विभाग बिलासपुर में मल्टी टास्क वर्कर हैं। शनिवार को कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने टीम बनाई थी, जिसमें उनकी किस्मत चमकी है।
(नोट: इस खबर के माध्यम से Cricketly.in किसी भी फैंटेसी लीग को प्रमोट नहीं कर रहा है। इस प्रकार की गेम में वित्तीय जोखिम शामिल होता है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।)