IPL 2024: क्या सबसे महंगे बिकने वाले Mitchel Starc बनेंगे अपनी टीम पर बोझ, या बदलेंगे इतिहास

0
806

जो आईपीएल (IPL) में सबसे महंगा बिका है इतिहास गवाह है वह अपनी टीम के लिए बोझ ही साबित हुआ है। मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) को इस साल आईपीएल खेलने के लिए 24.75 करोङ में केकेआर (KKR) ने खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे इतने पैसे देकर केकेआर ने दो तीन हर्षित राणा (Harshit Rana) टाइप गेंदबाज और खरीद लिए होते तो भी अच्छा था। यह पहले ऐसे खिलाङी बनने की ओर अग्रसर हैं जिन्हें गौतम गंभीर ने चुना हो और वह उनकी उम्मीदों पर खरे नही उतरे हों।

केकेआर के लिए पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 53 रन खर्च कर दिए थे और कोई भी विकेट नही लिया था वहीं कल आरसीबी के खिलाफ मिचेल स्टार्क फिर से खर्चीले साबित हुए और 4 ओवर मे बिना कोई विकेट लिए 47 रन खर्च किए। जब मिचेल स्टार्क को केकेआर ने इतना महंगा खरीदा था तो यह सोचा भी नही होगा कि वह इस तरह सुपरफ्लाप साबित होंगे।

खैर अभी यह आईपीएल का शुरूआती दौर है हो सकता है मिचेल स्टार्क अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन आने वाले मैचों में करें क्योंकि मिचेल स्टार्क विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। नौ साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मिचेल स्टार्क पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी बढता जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले मैचों में वह अपनी उपयोगिता जरूर साबित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here